माधुरी बोलीं, 'हम आपके हैं कौन' के वक्त नेटफ्लिक्स होता तो...

Last Updated 10 Nov 2018 10:31:28 AM IST

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि अगर उनकी 1992 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' दो दशक बाद डिजिटल मंच विशाल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो इसे और भी ज्यादा लोग देखेंगे।


माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)

माधुरी ने यह बात नेटफ्लिक्स के 'सी वाट्स नेक्सट: एशिया' के लांचिंग के दौरान कही।

माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक '15 अगस्त' रखा गया है। यह एक चॉल और मध्यवर्गीय भारतीय के संघर्षों की कहानी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या 'हम आपके हैं कौन' 20 साल बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी? माधुरी ने कहा, 'दुनिया में दो जादुई चीजें हैं। एक थियेटर या सिनेमा तो दूसरा इंटरनेट। नेटफ्लिक्स ने दोनों को मिला दिया है। आज जो अवसंरचना है, अगर वह 20 साल पहले होता तो बहुत बढ़िया होता, क्योंकि नेटफ्लिक्स नहीं होने के बावजूद अगर 'हम आपके हैं कौन' इतनी बड़ी हिट हुई थी, तो अगर नेटफ्लिक्स होता तो यह कई गुना और बड़ी हिट होती।'

उन्होंने कहा, '190 देशों में, और कई भाषाओं में सबटाइटिल के साथ रिलीज होने से मैं समझती हूं कि जितने लोगों ने यह फिल्म देखी है, उससे कई गुना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखते।'

बॉलीवुड की 51 साल की अभिनेत्री ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म पर फिल्मों को रिलीज करने से वह बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती है। 

उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्म बनाते हैं, तो आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें भारत में सिनेमाघरों की 5,000 स्क्रीन हैं तो चीन में 9,000 स्क्रीन हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स के 10 करोड़ से ज्यादा स्क्रीन हैं।'

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment