पद्मावत: अब बदल जाएगी विरोध करने वालों की सोच, दिल्ली NCR के सभी सिनेमा हॉल रविवार तक हाउसफुल

Last Updated 25 Jan 2018 10:45:33 AM IST

फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भले ही देशभर में बवाल मचा हो पर इस फिल्म को देखने वालों की मानें तो यह अब तक की फिल्मों में से यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें ‘राजपूतों’ का जमकर महिमामंडन किया गया है.


फिल्म ‘पद्मावत’ का सीन

इस फिल्म में राजपूतों की आनबान शान को दिखाया है. फिल्म प्रमोशन से जुड़े शैलेश गिरि कहते है कि अब तक फिल्मों में राजपूत को नकारात्मक चरित्र में दिखाया जाता रहा है,

लेकिन इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने राजपूतों का महिमामंडन किया है कि इसे देखने के बाद जो लोग विरोध कर रहे है उनकी सोच बदल जाएगी.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली समेत एनसीआर के सभी सिनेमाघर रविवार तक ‘हाउस फुल’ है. इतना ही नहीं इस फिल्म के शो की टिकटों में भी भारी बढोतरी की गई है.



इसके बावजूद किसी भी सिनेमाहॉल में एक भी सीट खाली नहीं है. यह स्थिति तब है जब इस फिल्म का न केवल विरोध हो रहा है बल्कि विरोध करने वाले यह धमकी भी दे रहे है कि देखने वालों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

जानकारों की माने तो  मल्टीप्लेक्स वालों ने इस फिल्म की कीमतें भी दोगुनी-तीगुनी कर दी है.

 

अमित कुमार/सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment