आर्म्स एक्ट मुकदमें में सलमान की शुक्रवार को जोधपुर में पेशी

Last Updated 03 Aug 2017 08:16:34 PM IST

फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में आर्म्स एक्ट मुकदमें में शुक्रवार को जोधपुर की एक अदालत में पेश होंगे.


फिल्म अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)

सलमान खान अदालत के निर्देश पर जिला एवं सा न्यायालय में बीस हजार रुपए का मुचलका भरेंगे. सलमान खान को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आर्म्स एक्ट में बरी कर दिया था जिसे राज्य सरकार ने जिला एवं न्यायालय में चुनौती दी है.

सलमान पर 1998 में एक एवं दो अक्टूबर की रात काकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने के उपयोग में लिए गए हथियारों की लाईसेंस अवधि समाप्त होने के कारण वन विभाग ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.


   
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान को आर्म्स एक्ट के मुकदमें में बरी कर दिया लेकिन शिकार प्रकरण की सुनवाई जिला एवं न्यायालय में अब भी जारी है जिसमें पांच अगस्त को सलमान की पेशी होगी. इस मुकदमें में सलमान के अलावा फिल्म अभिनेता शेफअली, अभिनेत्री तब्बू, नीलम, सोनाली बिंद्रे एवं एक स्थानीय नागरिक दुष्यंत को सहआरोपी बनाया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment