सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का पहला पोस्टर जारी
बॉलीवुड दबंग सलमान खान की आगामी फिल्म \'ट्यूबलाइट\' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.
![]() सलमान की 'ट्यूबलाइट' का पहला पोस्टर जारी |
इस पोस्टर से पहले फिल्म का एक टीजर आउट कर दिया गया था. अब इस पोस्टर में सलमान की शक्ल नहीं बल्कि पीठ दिखाते दिख रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर पर एक सवाल पूछा गया है…क्या तुम्हें यकीन है?
बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.18 अप्रैल को रिलीज किए गए टीजर में कुछ बच्चे ट्यूबलाइट को “जल जा, जल जा” बोल रहे है. यह वीडियो महज 14 सेकेंड का है जिसे सलमान खान फिल्म्स नाम के यूट्यूब अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
सलमान को इस पोस्टर में कोट और टोपी पहने देखा जा सकता है. सलमान ने ट्यूबलाइट में चीनी एक्टर्स के साथ भी काम किया है और वो एक चीनी बच्चे को लेकर जैकी चैन से भी मिले थे.
2012 में \'एक था टाइगर\' और 2015 में \'बजरंगी भाईजान\' जैसी हिट फिल्में दे चूके कबीर खान के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है.
| Tweet![]() |