सलमान ने प्रबंधन कंपनी से किनारा किया

Last Updated 08 Apr 2017 02:32:40 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने प्रबंधन कंपनी मैट्रिक्स से करार खत्म कर लिया है.


सलमान ने प्रबंधन कंपनी से किनारा किया


यह कंपनी पिछले नौ सालों से सलमान की व्यवसायिक गतविधियों की जिम्मेदारी संभाल रही थी. एक बयान में कहा गया कि सलमान की व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े प्रबंधन के काम की देखरेख अब उनके परिवार के लोग करेंगे.

सलमान के एशिया प्रशांत के देशों में होने वाले आगामी टूर के कार्यक्रम की जिम्मेदारी अब उनके छोटे भाई सोहेल खान के कंधों पर है.

फिल्म \'दबंग\' के अभिनेता के व्यवसायिक मामलों की देखरेख पहले परिवार के लोग करते थे, लेकिन नौ साल पहले उन्होंने रेशमा शेट्टी की कंपनी के साथ करार कर लिया था.

जिन समझौतों के संबंध में काम जारी है, उसके लिए मैट्रिक्स सलमान के साथ काम करना जारी रखेगी. फिल्मों में अभिनय के अलावा सलमान अपने ब्रांड की ई-साइकिल और जिम उपकरण लांच करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं.

फिलहाल फिल्म \'टाइगर जिंदा है\' की शूटिंग में व्यस्त सलमान जल्द ही कबीर खान की फिल्म \'ट्यूबलाइट\' में नजर आएंगे.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment