करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी ये सलाह

Last Updated 08 Apr 2017 01:58:56 PM IST

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को आने वाली फिल्म अय्यारी के लिये खास सलाह दी है.


करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी ये सलाह

करण ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के जरिये सिद्धार्थ को लांच किया था. सिद्धार्थ अपनी पहचान कायम कर चुके हैं, लेकिन करण को अभी तक सिद्धार्थ स्टूडेंट ही लगते हैं. इसीलिए नीरज पांडेय की फ़िल्म अय्यारी के लिए करण ने सिद्धार्थ को खास सलाह दी है.
       
करण ने अय्यारी का फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है- ऑल द बेस्ट सिड. ये काफी मोदार है. कृपया अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए. बताया जाता है कि अय्यारी सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म है,

All the best Sid!!!! @S1dharthM ...this is very exciting!! Please start your tayaari for #Aiyaary https://t.co/1FbYE8w14K

— Karan Johar (@karanjohar) April 7, 2017


 

नीरज इस फ़िल्म को खुद डायरेक्ट कर रहे हैं. अय्यारी में सिद्धार्थ के साथ मनोज बाजपेई भी हैं.
       
नीरज के ट्वीट से पता चलता है कि फ़िल्म मेंटॉर और उसके शिष्य के बीच रिश्ते को दिखाएगी. अय्यारी के लिए अमिताभ बच्चन ने भी नीरज को बधाई दी है और इसका फ़र्स्ट लुक शेयर किया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment