‘पड़ोसन’की याद दिलाएगा तोची का नया गाना
Last Updated 20 Dec 2015 12:55:00 PM IST
बॉलीवुड गायक तोची रैना ने कहा कि उनका नया गाना पड़ोसन के गाने ‘एक चतुर नार’ की याद दिलायेगा.
![]() फाइल फोटो |
तोची रैना ने अपनी आने वाली फिल्म भल्लाहल्ला.कॉम (बीएचके) के लिए एक नया गाना रिकॉर्ड किया है. यह गाना ‘पड़ोसन’ के सुपरहिट गाने ‘एक चतुर नार’ की याद दिलाएगा.
तोची ने कहा‘‘ मैं जब बीएचके का गाना सुन रहा था तो मुझे फिल्म ‘पड़ोसन’ के गाने की याद आ गई. इसमें उस गाने की तरह ही मुखड़े और बातचीत का अंश शामिल है. निश्चित तौर पर यह गाना आपको‘एक चतुर नार’गाने की याद दिलाएगा.
फिल्म के निर्देशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा है कि यह गाना फिल्म के दौरान दिखाया जाएगा, लेकिन इस गाने का इस्तेमाल प्रचार के तौर पर भी किया जाएगा. राकेश ने कहा, तोची ने इस गाने में जो रंग भरे हैं उसे कोई और नहीं भर सकता था. उन्होंने गाने को और अधिक खूबसूरत बना दिया है.
Tweet![]() |