रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने NCW से माफी मांगी

Last Updated 08 Mar 2025 07:54:19 AM IST

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है।


रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने NCW से माफी मांगी

आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई उनकी टिप्पणियां ‘‘कतई स्वीकार्य नहीं’’ हैं। इलाहाबादिया, मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए। 

सूत्रों के अनुसार दोनों यूट्यूबर्स से कई घंटे तक पूछताछ की गई। रहाटकर ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अनुचित भाषा के प्रयोग को बर्दाशत नहीं करेगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया-चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं।’’ रहाटकर ने कहा कि इन लोगों ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा,‘‘ सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे आयोग के समक्ष पेश हुए और गहरा खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और लिखित में माफी दिया है।’’

रहाटकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कहा कि उनसे बहुत बड़ी गलती हुई है और वे भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।

रहाटकर ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों से किसी को ठेस न पहुंचे। इलाहाबादिया ने विशेष रूप से एनसीडब्ल्यू को आासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सावधान रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब मैं सोच समझ कर सम्मान के साथ महिलाओं के बारे में कुछ बोलूंगा।’’

रहाटकर ने इलाहाबादिया की अतिरिक्त टिप्पणियों पर भी प्रकाश डाला जिसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि कानून अपना काम कर रहा है, और जो हुआ है उसे वापस नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि वे सोच-समझकर बोलें और अपने शब्दों के प्रभाव के बारे में सतर्क रहें, , खासकर महिलाओं के संबंध में।’’

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment