हिना खान की गोवा ट्रैवल डायरी में स्विमिंग, स्कूटी राइड और आइसक्रीम शामिल; वेकेशन पर खूब किया एन्जॉय

Last Updated 10 Feb 2024 05:37:21 PM IST

एक्ट्रेस हिना खान ने गोवा जर्नी की स्विमिंग, देर रात स्कूटी राइड और आइसक्रीम का लुत्फ उठाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।


हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान ने गोवा जर्नी की स्विमिंग, देर रात स्कूटी राइड और आइसक्रीम का लुत्फ उठाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गोवा बीच पर एन्जॉय करते हुए तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की।

एक फोटो में हिना बीच पर चेयर पर बैठीं हुई रिलेक्स कर रही है। उन्होंने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस और ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ है।

पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गोवा वाले बीच पे..."

स्टोरीज सेक्शन में वह कियान शर्मा कपूर नाम के एक छोटे लड़के को स्विमिंग सिखाती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन दिया, "मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, वे आपका मूड अच्छा रखते हैं, और वे जीवन से भरपूर हैं... बच्चों के आसपास रहने से मूड ठीक हो जाता है... वैसे मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी बेबीसिटर हो सकती हूं।"

एक और वीडियो में एक्ट्रेस को गोवा के खाने का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है। उन्होंने जियो टैग "वेगेटर, गोवा" ऐड किया।

'हैक्ड' एक्ट्रेस ने येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है और वह अंजुना में देर रात स्कूटी राइड का आनंद लेती दिखी।

वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो उन्हें अब से पहले 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13' में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था।

वह जल्द ही अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आएंगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment