शोएब इब्राहिम के डांस एक्ट पर बोलीं मलायका अरोड़ा, 'आप शाहरुख खान के सबसे करीब हैं'
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की जज मलायका अरोड़ा 'लहू मुंह लग गया' गाने पर एक्टर शोएब इब्राहिम के परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं और कहा, 'आप शाहरुख खान के सबसे करीब हैं।
![]() |
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की जज मलायका अरोड़ा 'लहू मुंह लग गया' गाने पर एक्टर शोएब इब्राहिम के परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुईं और कहा, 'आप शाहरुख खान के सबसे करीब हैं।'
'न्यू ईयर स्पेशल' टाइटल वाले एपिसोड के साथ, एंटरटेनमेंट यूनिक ट्विस्ट पर है। दर्शकों ने कोरियोग्राफर्स की 'अदला बदली' के साथ एक अनोखा मोड़ देखा। सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को नए कोरियोग्राफर्स के साथ जोड़ा गया, जिन्होंने उनकी प्रतिभा के अलग-अलग स्टाइल को प्रदर्शित करते हुए उन्हें एक नए अवतार में प्रस्तुत किया।
शोएब ने कोरियोग्राफर सोनाली कर के साथ 'लहू मुंह लग गया' गाने पर सेंसुअल परफॉर्मेंस दी।
अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए, मलायका ने कहा: ''शोएब, आप पूरी तरह से किरदार में ढल गए, जिस तरह से आपने चाबियां उठाईं, जो अहसास हो रहा था, सब कुछ वहां था। सोनाली, आज जो तुम लेकर आई हो, मुझे नहीं लगता कि शोएब ने ये पहले कभी किया होगा, ना ही कर पाएगा।''
उन्होंने कहा, ''आज आपने वास्तव में शोएब का एक अलग पक्ष दिखाया है, जो मेरे लिए अभूतपूर्व था। मैं इसे प्यार करती हूं। मैं हमेशा कहती हूं कि शोएब हमारे शो के हीरो हैं। आज वह सचमुच हीरो लग रहे है, बाल, रेड कलर, उनकी हर चीज हीरो जैसी लग रही है। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। और शोएब तुम मेरे शाहरुख खान के सबसे करीब हो।''
यह शो सोनी पर प्रसारित होता है।
| Tweet![]() |