सितम्बर में आई नौकरियों की बहार

Last Updated 13 Oct 2015 08:00:03 PM IST

दूरसंचार, बैंकिंग और साफ्टवेयर सेवा जैसे क्षेत्रों में तेजी की वजह से सितम्बर में नियुक्ति गतिविधि में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह रुख आने वाले महीनों में बने रहने की संभावना है.




सितम्बर में आई नौकरियों की बहार

सितंबर माह के लिए नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 1,796 रहा. नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा, अगस्त में 13 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के बाद रोजगार के बाजार में हलचल बनी हुई है और सितंबर में साल दर साल 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इस वृद्धि में मुख्य योगदान दूरसंचार, बैंकिंग और साफ्टवेयर सेवा जैसे क्षेत्रों का रहा.

दूरसंचार, मीडिया व मनोरंजन, आईटी व इससे संबद्ध सेवाएं और वाहन उद्योग में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सतत वृद्धि रही. सुरेश ने कहा, यह रुख जारी रहने की संभावना है और हमें आने वाले महीनों में अन्य क्षेत्रों में भी धीमी किंतु सतत वृद्धि बहाल होने की उम्मीद है.

क्रियात्मक क्षेत्रों के संदर्भ में विपणन व विज्ञापन पेशेवरों की मांग सितंबर में 27 प्रतिशत बढ़ी.

वहीं आईटी व बीपीओ पेशेवरों के लिए मांग में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

महानगरों के संदर्भ में नौकरियों में सबसे अधिक 29 प्रतिशत की वृद्धि दिल्ली-एनसीआर में रहीए जबकि हैदराबाद और चेन्नई में क्रमश: 25 प्रतिशत व 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

वहीं कोलकाता में 22 प्रतिशत, मुंबई, और बेंगलूरू में क्रमश: 19 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment