फिल्म सिटी के लिए 4 कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन, 30 जनवरी को खुलेगी फाइनेंशियल बिड

Last Updated 28 Jan 2024 08:26:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए टेक्निकल बिड में अप्लाई कर चुकी चारों कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। चारों कंपनियों ने प्रजेंटेशन में क्वालीफाई किया है।


अब 30 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे यमुना अथॉरिटी में फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी। इसके बाद यह तय होगा कि किसको फिल्म सिटी के पहले चरण को बनाने का मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बिड करने वाली चारों कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रज़ेंटेशन दिया गया। इसमें प्रमुख सचिव व अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, अंशुमन त्रिपाठी सहायक निदेशक द्वारा ऑनलाइन तथा प्राधिकरण की तरफ़ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह तथा विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया है।

इस दौरान फ़िल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिड करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विज़न, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर ज़ोर दिया गया। इस बिड में बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ़्रा, अश्विनी चैटलें एवं अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इसके बाद फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से केसी बोकाड़िया, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन आदि द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विज़न प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सुपरसोनिक टेक्नोबाइल्ड प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ऑनलाइन प्रतिभाग किया। प्राधिकरण कार्यालय में दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, दिव्यांशु, अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया।

इसके बाद सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज) की तरफ से विनय कुमार मित्तल सीईओ फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट, शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट और सुधीर शर्मा तथा विवेक द्वारा टी सीरीज कंपनी के विज़न, डिज़ाइन, कॉन्सेप्ट का प्रजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया। चारों कम्पनीज़ को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि मंगलवार (30 जनवरी) को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment