Stock Market में दो दिनों के बाद लौटी रौनक

Last Updated 05 Oct 2023 05:49:55 PM IST

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वैश्विक समकक्षों और स्वस्थ घरेलू सर्विसेज पीएमआई डेटा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौटी।


Stock Market में दो दिनों के बाद लौटी रौनक

निफ्टी ने पूरे सत्र में हरे निशान में कारोबार किया और 110 अंक (प्लस 0.6 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 19,546 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 406 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 65,632 पर बंद हुआ।

खेमका ने कहा, सेक्टर के हिसाब से यह मिश्रित दिन रहा और ऑटो, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में खरीददारी देखी गई।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हल्की गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से वैश्विक सूचकांकों में स्थिरता के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद सुधार देखा गया। उन्होंने कहा, हालांकि आगे सावधान रहने की जरूरत है, अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा, जिससे निफ्टी का दायरा सीमित रहेगा।

निवेशक अमेरिका के वीकली जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों पर नज़र रखेंगे जो गुरुवार को ही जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा, शुक्रवार को आरबीआई अपनी नीति के बारे में बताएगा जिस पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

खेमका ने कहा, आईसीसी वनडे विश्व कप गुरुवार को भारत में शुरू हुआ, जिसका पर्यटन, होटल, उपभोक्ताओं और क्यूएसआर जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, इसलिए इन क्षेत्रों में गति बनी रहने की संभावना है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पीएमआई डेटा से सकारात्मक संकेत और कच्चे तेल की कीमत में सुधार से बाजार में सेंटीमेंट को बल मिला है। एफआईआई की बिकवाली घटने से गुरुवार को बैंक और आईटी शेयरों जैसे सेक्टरों में तेजी लौटी।

उन्होंने कहा कि आरबीआई नीति के संबंध में, सकारात्मक रूप से, बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दर स्थिर रहेगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment