सितंबर में GST संग्रह 2.2 प्रतिशत बढ़कर 1,62,712 करोड़ रुपये हुआ

Last Updated 01 Oct 2023 04:44:55 PM IST

सितंबर महीने के लिए सकल जीएसटी राजस्व अगस्त के 1,59,069 करोड़ रुपये से 2.2 प्रतिशत बढ़कर 1,62,712 करोड़ रुपये हो गया।


सितंबर में GST संग्रह

सितंबर के लिए 1,62,712 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में से केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्‍य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर 881 करोड़ रुपये के संकलन के साथ) शामिल है।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 33,736 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 27,578 करोड़ रुपये का निपटान किया।

नियमित निपटान के बाद सितंबर में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के मद में 63,555 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के मद में 65,235 करोड़ रुपये था।

मौजूदा वित्‍त वर्ष 2023-24 में चौथी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

सितंबर में समाप्त होने वाली 2023-24 की पहली छमाही के लिए सकल जीएसटी संग्रह (9,92,508 करोड़ रुपये) रहा है जो 2022-23 की पहली छमाही (8,93,334 करोड़ रुपये) के सकल जीएसटी संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment