पाकिस्तान और हुआ कंगाल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाक रुपया सबसे निचले स्तर पर

Last Updated 06 Sep 2023 12:56:39 PM IST

देश के केंद्रीय बैंक के अनुसार, पाकिस्तानी रुपया (PKR) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक बार फिर टूटता हुआ नये रिकॉर्ड निचले स्तर तक उतर गया है।


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये का लुढकना जारी

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर का कारोबार 307.10 पाकिस्‍तानी रुपये पर हुआ।

अमेरिकी डॉलर सोमवार को 305.64 रुपये के तत्कालीन रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दूसरे सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा में 1.46 पाकिस्‍तानी रुपये या लगभग 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई।

अर्थशास्त्र थिंक-टैंक और कॉर्पोरेट सलाहकार, टैंगेंट के संस्थापक फहीम सरदार ने शिन्हुआ से बात करते हुए कहा कि तीन मुख्य कारक - आपूर्ति, हेरफेर और अटकलें - रुपये में लगातार गिरावट के लिए जिम्‍मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग चैनलों को दरकिनार कर पड़ोसी देश में बहुत सारे डॉलर भेजे जा रहे हैं, जिससे घरेलू बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है।

सरदार ने कहा कि इसके अलावा, केंद्रीय बैंक की ओर से कोई प्रभावी निगरानी नहीं होने के कारण बाजार ताकतों द्वारा डॉलर में हेराफेरी हुई है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment