| ||||
1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू, चलिए जान लेते है क्या-क्या बड़े बदलाव | ||||
![]() | |
|
इनकम टैक्स से लेकर टोल और सोने के आभूषणों की बिक्री तक में कई बदलाव किए
Financial Year 2023- बीमा पर टैक्स,महंगी गाड़ियां- क्या बदला ?
1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हुआ है टैक्स से लेकर बीमा गोल्ड के लिए कई नियम बदलने वाले हैं तो चलिए जान लेते है क्या क्या बड़े बदलाव है जिनका सीधा असर जेब पर पड़ने वाला है |
सोना खरीदने के लिए बदले नियम
1 अप्रैल से सोने की बिक्री के नियमों में बड़े बदलाव हुए है अब बिना हॉलमार्क के ज्वेलर्स आपको गहने नहीं बेच सकेंगे..अब ज्वेलर्स सिर्फ वहीं ज्वैलरी बेच सकेंगे जिस पर 6 अकों का HUIA नंबर दर्ज होगा अब सिर्फ केवल 6 अंकों वावा हॉलमार्क ही इस्तेमाल करना होगा
गांडियां होंगी महंगी
ऑटोमोबिल कंपनियां कई बदलाव करने वाली हैं जिसका असर गाड़ियों की कीमत पर भी देखने को मिलेगा, दरअसल भारत स्टेज-2 के लागू होने से ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढ़ने वाली है ऐसे में कई गाड़ियों की नई दरें लागू करने का फैसला किया है |
इनकम टैक्स से लेकर टोल और सोने के आभूषणों की बिक्री तक में कई बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में..
नए टैक्स सिस्टम में सालाना 7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं देना होगा
रिटायरमेंट पर लीव एनकैशमेंट की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है
NSE ट्रांजैक्शन फीस में 6% की बढ़ोतरी वापस लेगा
. ईपीएफओ के 2.5 लाख रुपये से अधिक के योगदान पर कर लगेगा ।
. 10 करोड़ रुपये से ऊपर की संपत्ति के लेनदेन पर कैपिटल गेन टैक्स लगेगा।
. ऑनलाइन गेमिंग प्राइज पर टीडीएस लागू होगा ।
. एक्स-रे मशीन का आयात 15 फीसदी महंगा होगा।
. जरूरी दवाएं 12 फीसदी महंगी होंगी।
. सिगरेट, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पाद महंगे होंगे।
. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 फीसदी ज्यादा टोल देना होगा।
. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे।
. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में जमा की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है।
. मासिक आय योजना के लिए एकल खाते में राशि 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खातों में 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।
|