अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर टूटे

Last Updated 11 Feb 2023 09:07:47 AM IST

अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी नुकसान के साथ बंद हुए।


अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर टूटे

वित्तीय सूचकांक प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा है कि वह समूह की कंपनियों की कुछ प्रतिभूतियों के ‘फ्री फ्लोट’ के दज्रे में कमी कर रही है।

एमएससीआई के इस कदम के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत नीचे आया।

अडाणी समूह की आठ कंपनियां नुकसान में रहीं, जबकि दो अन्य के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। एमएससीआई के फैसले के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 10 फरवरी को 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 4.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,847.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,114.31 करोड़ रुपये घटकर 2.10 लाख करोड़ रुपये रह गया।

अडाणी पावर का शेयर 164.30 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह अडाणी ट्रांसमिशन 1,186.15 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 723.90 रुपये और अडाणी टोटल गैस 1,258.25 रुपये पर था। एनडीटीवी का शेयर  208.65 रुपये, एसीसी का 1,881 रुपये और अडाणी विल्मर गिरकर 436.10 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि अंबुजा सीमेंट्स का शेयर बढ़त के साथ 361.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकानॉमिक जोन का शेयर बढ़त के साथ 583.85 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment