केंद्रीय बजट 2023-24: वित्तमंत्री सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं

Last Updated 01 Feb 2023 10:04:26 AM IST

हर साल की तरह इस साल भी 1 फरवरी को भारत का आम बजट संसद में पेश किया जाएगा।


केंद्रीय बजट 2023-24: वित्तमंत्री सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी।

इसी कड़ी में वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची हैं, जहां कैबिनेट की अंतिम मुहर लगेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात कर संसद भवन पहुंची हैं।

संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जहां आम बजट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे से लोकसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा।

गौरतलब है कि इस वक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दबाव में है और रुपया तेजी से गिरता जा रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राजकोषीय घाटे को कम करने, बिना महंगाई बढ़ाए विकास कार्यों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने जैसी कड़ी चुनौतियां होगीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment