सुपरटेक ट्विन टॉवर के बाद आम्रपाली ग्रुप पर कसा शिंकजा

Last Updated 30 Aug 2022 09:51:38 AM IST

नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टॉवर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ढहाने के बाद आम्रपाली ग्रुप की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।


आम्रपाली ग्रुप (फाइल फोटो)

आम्रपाली ग्रुप पर भी देश भर में हजारों निवेशकों के हजारों करोड़ रूपये हड़पने का आरोप है जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से चार हफ्ते के भीतर जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है जिसके बाद लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है।

ईडी मुख्यालय में इसकी रिपोर्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी जिसके बाद आम्रपाली ग्रुप के निदेशकों की संपत्तियों को अटैच करने की कवायद तेज कर दी जाएगी।

बताते चलें कि आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग और फेमा के तहत केस दर्ज किया था और उसके निदेशकों, सीए, प्रमोटर्स आदि से गहन पूछताछ की थी।

इस प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है जो जांच एजेंसियों के हर कदम की गहन मॉनिटरिंग भी कर रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment