गेहूं के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई तत्काल रोक

Last Updated 14 May 2022 01:05:01 PM IST

भारत ने खाद्य सुरक्षा का हवाला देते हुये देश से गेहूं निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।


गेहूं निर्यात नीति को संशोधित करते हुये इस संबंध में सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि गेहॅूं की वैश्विक कीमतों में अचानक तेजी आयी है जिससे भारत की खाद्य सुरक्षा के साथ ही पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों के लिए जोखिम उत्पन्न हो गया है।

इस नीति में यह बदलाव ऐसे समय में की गयी है जब सरकार ने कल ही कहा था कि गेहूं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वह एक प्रतिनिधिमंडल को मारोक्को, टुनिशिया, इंडोनेशिया, फीलिपीन्स, थाईलैंड, वियतनाम, तुर्की, अलजेरिया और लेबनान भेजेगी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस रोक को लेकर कल एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था जहां आईसीएलसी जारी किये जा चुकें हैं उसके लिए निर्यात की व्यवस्था की जायेगी। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार की अनुमति पर ऐसे देशों को गेहूं निर्यात की अनुमति दी जायेगी जिसको खाद्य सुरक्षा की जरूरत है और संबंधित देश की सरकार ने ने इस तरह का आग्रह किया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment