नए वित्तवर्ष के पहले दिन 1200 अंक लुढ़का सेंसक्स, निफ्टी 4 फीसदी टूटा

Last Updated 02 Apr 2020 12:00:09 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत नकारात्मक रुझानों के साथ हुई।


कोरोना के कहर के चलते विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 28,265 पर, जबकि निफ्टी चार फीसदी टूटकर 8,254 के करीब बंद हुआ।

कोरोनावायरस के प्रकोप और कमजोर वैश्विक संकेतों से नए वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। आईटी और बैंकिंग सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,203 अंकों यानी 4.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28,265.31 पर बंद हुआ और निफ्टी 343.95 अंकों यानी चार फीसदी की गिरावट के साथ 8,253.80 पर रुका।

सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 36.84 अंकों की बढ़त के साथ 29,505.93 पर खुला और 29,505.98 तक की बढ़त बनाने के बाद बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 28,073.43 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,584.10 पर खुला और 8,588.10 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 8,198.35 पर आ गया।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 229.95 अंकों यानी 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,339.98 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 102.01 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 9,506.91 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से चार में तेजी रही, जबकि 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले चार शेयरों में हीरोमोटोकॉर्प (2.82 फीसदी), बजाज ऑटो (1.33 फीसदी), टाइटन (0.35 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.18 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (9.51 फीसदी), कोटक बैंक (8.81 फीसदी), टीसीएस (6.23 फीसदी) और इन्फोसिस (5.65 फीसदी) और एक्सिस बैंक (5.50 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में आईटी (5.58 फीसदी), टेक (5.51 फीसदी), बैंक इंडेक्स (5.31 फीसदी), टेलीकॉम (4.09 फीसदी) और फाइनेंस (3.80 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,556 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,204 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1,165 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 8.77 लाख हो गए हैं, जिनमें से 43,500 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोनावायर से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1600 से ज्यादा हो चुका है जबकि इस वायरस ने देश में 38 लोगों की जान ले ली है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment