रसोई गैस की कीमत में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

Last Updated 01 Apr 2020 10:38:59 AM IST

रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।


देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है। वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया है। यह कीमत एक अप्रैल से लागू है।

वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment