रक्षा निर्यात 2024 तक 35,000 करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान: राजनाथसिंह

Last Updated 27 Feb 2020 06:43:11 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश से सालाना रक्षा निर्यात 2024 तक 35,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है। फिलहाल यह 17,000 करोड़ रुपये है।


रक्षा मंत्री राजनाथसिंह

रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने यह भी कहा कि भारत 2030 तक तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा और रक्षा उद्योग को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) के राज्योत्सव कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत का रक्षा निर्यात बढ रहा है। पिछले दो साल में हमारा निर्यात 17,000 करोड़ रुपये रहा है लेकिन आपकी (एचएएल) क्षमता को देखते हुए, मैं कह सकता हूं कि 2024 तक यह 35,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे इसको लेकर पूरा भरोसा है।’’    

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लंबे समय तक आयात पर निर्भर नहीं रह सकता और भारतीय कंपनियों खासकर सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्य को हासिल करने को बड़ी भूमिका निभानी है।    

सिंह ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि भारत आयातक देश बना रहे। आपकी क्षमता के आधार मैं कह सकता हूं कि भारत निश्चित रूप से निर्यातक देश बनेगा।’’    

इस संदर्भ में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों की सराहना की जिनका परिचालन और वित्त के मोर्चे पर प्रदर्शन बेहतर रहा है।  

  

सिंह ने कहा, ‘‘मार्च 2019 तक कंपनी का कारोबार 19,705 करोड़ रुपये था और एचएएल ने 198 प्रतिशत का अच्छा लाभांश दिया।’’

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment