रोज वैली : तीन कंपनियों की 70 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

Last Updated 04 Feb 2020 06:20:20 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली पोंजी घोटाले से जुड़ी एक धनशोधन जांच के सिलसिले में तीन कंपनियों की 70 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं।


रोज वैली : तीन कंपनियों की 70 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

इनमें से एक अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रवर्तित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कंपनी भी शामिल है। यह जानकारी एजेंसी ने सोमवार को दी।

तीन कंपनियों में मल्टीपल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कालेज, कोलकाता और नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘रोज वैली समूह से धनराशि प्राप्त करने वाली विभिन्न इकाइयों और व्यक्तियों तथा संबंधित इकाइयों की 70.11 करोड़ रुपए के मूल्य की चल एवं अचल संपत्तियां धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत अस्थाई रूप से कुर्क की गई हैं।’ तीन कंपनियों के बैंक खातों को भी कुर्क किया गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment