बजाज ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, शुरूआती कीमत 1 लाख रूपये
Last Updated 14 Jan 2020 03:42:30 PM IST
बजाज ऑटो ने मंगलवार को ‘चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर‘ पेश किया है। इसकी बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी।
![]() |
कंपनी ने कहा कि चेतक के इलेक्ट्रिक के दो संस्करण अर्बन और प्रमीमियम पेश किए जा रहे हैं। ड्रम ब्रेक वाले चेतक अर्बन की शोरूम में कीमत एक लाख रुपये और प्रीमियम संस्करण की कीमत 1.15 लाख रुपये होगी।
इसकी डिलीवरी फरवरी के आखिर में शुरू की जाएगी।
शुरुआती चरण में चेतक इलेक्ट्रिक पुणे और बेंगलुरु में ही मिलेगा।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ’.. इससे दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत होगी।’
ग्राहक चेतक की वेबसाइट पर जाकर 2,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं।
| Tweet![]() |