कंपनी कर: नए प्रोत्साहन उपायों का कारोबार जगत ने किया स्वागत, सेंसेक्स 2,000 अंक उछला

Last Updated 20 Sep 2019 02:56:12 PM IST

कंपनी कर में कटौती और कारोबार तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की शुक्रवार को की गयी नयी घोषणाओं का उद्योग जगत, शेयर बाजार और विशेषज्ञों ने जोरदार स्वागत किया है।


विशेषज्ञों ने कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी।  वित्त मंत्री ने नरमी को दूर करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह के अंदर चौथी बार प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है।    

इनमें सबसे जोरदार बताए जा रहे ताजा पैकेज की सुबह गोवा में की गयी घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठे। बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक उछल कर 38,140.23 अंक पर पहुंच गया था।      

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उदय कोटक ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कंपनी कर को घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना एक बड़ा सुधार है। यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है। भारतीय कंपनियों को कर की कम दर वाले अमेरिका जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला है। यह संकेत देता है कि हमारी सरकार आर्थिक वृद्धि और कानूनी रूप से कर नियमों का अनुपालन करने वाली कंपनियों की मदद के लिये प्रतिबद्ध है।’’      



बॉयोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की सराहना की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कंपनी कर की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 25.2 प्रतिशत करने से वृद्धि को गति मिलेगी। यह बड़ा कदम है जिससे वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी। इस साहसिक पर जरूरी कदम उठाने को लेकर मैं निर्मला सीतारमण की सराहना करती हूं।’’      



अशोक महेरी एंड एसोसिएट्स एलएलपी के भागीदार अमित महेरी ने कहा, ‘‘..इससे भारत में एफडीआई आकषिर्त करने और विनिर्माण को बढावा देने में मदद मिलेगी। लाभांश वितरण कर समाप्त करने और लाभंश पर पुरानी तरीके से कर लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है।’’      

सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिये कंपनी कर की प्रभावी दर कम कर 25.17 प्रतिशत कर दी। इसमें सभी उपकर और अधिभार शामिल हैं।        

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किलरेस्कर ने कहा, ‘‘बिना किसी छूट कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है। यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है।’’      

नये आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक की तेजी के साथ 38,140.23 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 613.10 अंक चढकर 11,317.90 अंक पर पहुंच गया।    

पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदारी और कंपनी तथा अंतरराष्ट्रीय कर मामलों के प्रमुख फ्रैंक डीसूजा ने कहा, ‘‘कंपनी कर में कटौती से भारत नये निवेश के लिये आकषर्क बनेगा। साथ ही सीएसआर योगदान में बदलाव तथा पुनर्खरीद कर से छूट उद्योग की पुरानी चिंताएं दूर होंगी। इससे शोध एवं विकास में कोष प्रवाह बढेगा।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment