थोक मुद्रास्फीति जुलाई में कई साल के निचले स्तर 1.08 फीसदी पर आयी

Last Updated 14 Aug 2019 01:40:08 PM IST

सस्ते ईंधन तथा खाद्य सामग्रियों के कारण थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जुलाई महीने में कई साल के निचले स्तर 1.08 प्रतिशत पर आ गयी।


थोक मंहगाई दर में आई कमी (फाइल फोटो)

समुद्री मछली, चाय और पान पत्ता के कीमतों में कमी के कारण थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर मौजूदा वर्ष के जुलाई में घटकर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गयी है जोकि इससे पिछले महीने 2.02 प्रतिशत और जुलाई 2018 में 5.27 प्रतिशत रही थी।
        
सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अभी तक थोक मुद्रास्फीति की दर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गयी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.1 प्रतिशत रहा था।
        
खाद्य वस्तु समूह में समुद्री मछली के दाम सात प्रतिशत, चाय छह प्रतिशत, पान पत्ता पांच प्रतिशत, मुग्रें का मांस तीन प्रतिशत और मछली तथा उडद में एक - एक प्रतिशत की गिरावट आयी है। हालांकि इसी वर्ग में फल एवं सब्जी के दाम पांच प्रतिशत, अंडा, मक्का एवं ज्वार में चार-चार प्रतिशत, सूअर का मांस में तीन प्रतिशत, गाय एवं भैंस का मांस, बाजरा, गेंहू एवं मसाला में दो-दो प्रतिशत तथा जौ, मूंग, धान, मटर फली, रागी और अरहर में एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है।

आंकडों के अनुसार जुलाई 2019 में विनिर्मित खाद्य उत्पाद समूह में की कीमतों में गिरावट देखी गयी। इस समूह में काफी, आईसक्रीम, नारियल तेल, संरक्षित फल एवं सब्जी के दामों में दो - दो प्रतिशत, पाम तेल, अन्य मांस, चीनी, मैकरोनी, नूडल, गेंहू  छिलका और सोया तेल में एक -एक प्रतिशत  की कमी आयी। हालांकि तैयार खाद्य उत्पाद चार प्रतिशत, मैदा तीन प्रतिशत, गुड, चावल छिलका तेल, सूजी एवं सूखा दूध दो-दो प्रतिशत, बेकरी उत्पाद, घी, गेंहू आटा, शहद, सरसों तेल, सूरजमुखी तेल एवं नमक में एक-एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
       
गैर खाद्य उत्पाद समूह के मूंगफली पांच प्रतिशत, तिल और बिनौला तीन प्रतिशत, कच्ची खाल दो प्रतिशत महंगे हुए है। हालांकि सोया, कच्चा जूट और सूरजमुखी के दाम तीन-तीन प्रतिशत और कच्चा कपास एवं अरंडी एक प्रतिशत तेजी में रहे हैं।

अन्य समूहों में कच्चा तेल के दाम आठ प्रतिशत और प्राकृतिक गैस एक प्रतिशत गिरे हैं। आलोच्य माह में रसोई गैस के दाम 15 प्रतिशत, विमान ईंधन सात प्रतिशत, नाप्था पांच प्रतिशत, पेट्रोलियम कोक चार प्रतिशत, हाई स्पीड डीजल, केरोसिन और फरनेस तेल दो प्रतिशत गिरावट में रहे हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment