सेंसेक्स में 637 अंकों की भारी तेजी

Last Updated 08 Aug 2019 05:07:25 PM IST

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई।


सेंसेक्स में 637 अंकों की तेजी

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 636.86 अंकों की तेजी के साथ 37,327.36 पर और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.51 अंकों की

तेजी के साथ 36,808.01 पर खुला और 636.86 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 37,327.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,405.48 के ऊपरी स्तर और 36,655.41 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 57.24 अंकों की तेजी के साथ 13,566.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 92.43 अंकों की तेजी के साथ 12,574.25 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.7 अंकों की तेजी के साथ 10,899.20 पर खुला और 176.95 अंकों या 1.63 फीसदी तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,058.05 के ऊपरी और 10,842.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (3.15 फीसदी), वाहन (2.77 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.98 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.94 फीसदी) और तेल और गैस (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment