यात्री वाहनों की बिक्री में साढ़े सात साल की सबसे बड़ी गिरावट

Last Updated 13 May 2019 12:46:01 PM IST

कमजोर ग्राहक धारणा और आम चुनाव के मद्देनजर लोगों द्वारा खरीद टालने के कारण अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 17.07 प्रतिशत घटकर 2,47,541 इकाई रह गयी। पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 2,98,504 रहा था।


यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट

देश में यात्री वाहनों की बिक्री में यह साढ़े सात साल की सबसे बड़ी गिरावट इससे पहले अक्टूबर 2011 में बिक्री 19.87 प्रतिशत घटी थी।

घरेलू वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने यहां सोमवार को अप्रैल के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किये। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटने से देश में वाहनों की कुल बिक्री 15.93 प्रतिशत गिरकर 20,01,096 इकाई रह गयी। पिछले साल अप्रैल में देश में कुल 23,80,294 वाहन बिके थे। यह दिसंबर 2016 (18.67 प्रतिशत) के बाद से 28 महीने में कुल वाहन बिक्री की सबसे बड़ी गिरावट है। दिसम्बर 2018 से यह लगातार पांचवा महीना है जब वाहनों की कुल बिक्री घटी है।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि बाजार में इस समय ग्राहक धारणा कमजोर है। चुनाव के कारण संभावित खरीददारों ने कुछ हद तक बिक्री टाली भी है। इसके साथ ही अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस-6 मानक वाले वाहनों के पंजीकरण की अनुमति होगी। इसके मद्देनजर कंपनियां भी अपना उत्पादन घटाकर इन्वेंटरी घटाने का प्रयास कर रही हैं। वाहन बीमा की बढ़ी लगात और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास नकदी की कमी जैसे कुछ कारक भी पिछले कुछ समय से वाहनों की बिक्री को प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि चुनाव के बाद वाहनों की बिक्री एक बार फिर जोर पकड़ेगी और इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही के आंकड़े अच्छे रहेंगे।

माथुर ने बताया कि अप्रैल में यात्री वाहनों की श्रेणी में कारों की बिक्री 19.93 प्रतिशत घटकर 1,60,279 इकाई, बहुपयोगी वाहनों की 6.67 प्रतिशत घटकर 73,854 इकाई और वैनों की 30.11 प्रतिशत घटकर 13,408 इकाई रह गयी। कंपनियों ने इन्वेंटरी कम करने के लिए यी वाहनों का उत्पादन भी 7.72 प्रतिशत घटाया।

देश के कुल वाहन बाजार में संख्या के हिसाब से 80 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले दुपहिया वाहनों की बिक्री 16.36 फीसदी घटकर 16,38,388 इकाई पर आ गयी। पिछले साल अप्रैल में यह 19,58,761 इकाई रही थी। इस श्रेणी में मोटरसाइकिलों की बिक्री 10,84,811 पर रही जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 11.81 प्रतिशत कम है। स्कूटरों की बिक्री 25.89 प्रतिशत घटकर 4,89,852 और मोपेड की 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,725 इकाई रह गयी।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5.98 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी और इसका आंकड़ा अप्रैल 2018 के 73,049 से घटकर अप्रैल 2019 में 68,680 रह गया। इसमें मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 13.56 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1.10 प्रतिशत की कमी आयी है।

तिपहिया वाहनों की बिक्री 7.44 प्रतिशत घटकर 46,262 इकाई रह गयी। पिछले साल अप्रैल में देश में कुल 49,980 तिपहिया वाहन बिके थे।

माथुर ने कहा ‘‘यातायात के साधनों की मांग कम नहीं हुई है। अंतर सिर्फ इतना आया है कि इस समय यह मांग बिक्री में नहीं बदल रही। लोगों ने खरीद अभी टाल दी है। हमें उम्म्मीद है कि चुनाव के बाद साल की दूसरी छमाही में बिक्री बढ़ेगी।’’

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment