एआईबीईए ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को खतरनाक चलन करार दिया

Last Updated 11 Dec 2018 01:44:55 PM IST

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के सोमवार को इस्तीफा देने को एक 'खतरनाक चलन' करार दिया है।


एआईबीईए ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को खतरनाक चलन करार दिया (फाइल फोटो)

हालांकि, पहले संघ ने भी पटेल के इस्तीफे की मांग की थी। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा, "आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा हैरान और परेशान करने वाला है। उनके इस्तीफे के कारण स्पष्ट हैं और यह एक खतरनाक चलन का संकेत हैं कि आरबीआई जैसे संस्थान अब स्वतंत्र नहीं हैं।"

वेंकटचलम ने कहा कि ऐसे वक्त में जब एक मजबूत और स्वतंत्र आरबीआई की जरूरत है, ऐसे में इस महत्वपूर्ण संस्थान को केंद्र सरकार द्वारा डराया धमकाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार आरबीआई को कमजोर करने में लगी है और इसे खुद की राजनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लचीला बना रही है।

एआईबीईए की पहले पटेल के इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर वेंकटचलम ने कहा, "हम नीरव मोदी के मुद्दे पर निष्क्रियता को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। यह अलग मुद्दा है। यह आरबीआई को कमजोर करने का प्रयास है।"
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment