देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.4 अरब डॉलर घटा

Last Updated 15 Dec 2017 09:06:55 PM IST

देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.4 अरब डॉलर घटकर 400.89 अरब डॉलर हो गया, जो 25,838.8 अरब रुपये के बराबर है.


(फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.02 अरब डॉलर घटकर 376.42 अरब डॉलर हो गया, जो 24,262 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.70 अरब डॉलर रहा, जो 1,334 अरब रुपये के बराबर है.



इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 53 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 96.5 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 2.26 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 146.3 अरब रुपये के बराबर है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment