पीएम आवास योजना के एमआईजी मकानों का कारपेट एरिया बढ़ा

Last Updated 17 Nov 2017 01:34:30 AM IST

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय वर्ग समूह के लिए बनने वाले आवासों की मांग बढ़ाने तथा इस योजना का विस्तार करने के लिए बृहस्पतिवार को एक बड़ी पहल करते हुए एमआईजी आवासों के कारपेट क्षेत्र में बढ़ोतरी कर दी.


पीएम आवास योजना के MIG मकानों का कारपेट एरिया बढ़ा

एमआईजी-1 आवासों का कारपेट क्षेत्र अब 90 वर्गमीटर से बढ़कर 120 वर्गमीटर होगा जबकि एमआईजी 2 के आवासों का कारपेट क्षेत्र 110 वर्ग मीटर से बढ़कर 150 वर्ग मीटर कर दिया. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यम आय समूह के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत ब्याज रियायत के तहत दिए जाने वाले आवासों के कारपेट क्षेत्र में बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई.

इस योजना का विस्तार, कवरेज और पहुंच बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment