अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार से शुरू

Last Updated 13 Nov 2017 03:55:42 PM IST

देश-विदेश के विकास, संस्कृति और सभ्यता की झलक दिखाने वाला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कल से दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होगा.




(फाइल फोटो)

मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी मौजूद रहेंगे. फोकस देश किर्गिज के राजदूत समरगिउल अदमक्लोवा और वियतनाम के राजदूत टॉन सिन थान्ह भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे.

इस बार व्यापार मेले की मुख्य विषय वस्तु 'स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया' रखी गयी है.

चौदह से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 21 देशों की 222 कंपनियां भाग ले रही है. पुनर्निर्माण के कारण इस वर्ष मेले का आयोजन आधी जगह में हो रहा है, इसलिए पिछले साल के 7000 की जगह इस बार केवल 3000 ही प्रदर्शनी लग रही हैं.



मेले में अफगानिस्तान, बहरीन, बंगलादेश, भूटान, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, थाइलैंड, तुर्की, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम के कारोबारी मेले में शामिल हो रहे हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment