वोडाफोन, आइडिया अपने-अपने टावर कारोबार एटीसी को बेचेंगे 7,850 करोड़ रूपये में

Last Updated 13 Nov 2017 01:30:50 PM IST

वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने भारत में अपने-अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रूपये में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का फैसला किया है.


वोडाफोन, आइडिया बेचेंगे अपने-अपने टावर (फाइल फोटो)

दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों के दिए गए एक संयुक्त बयान में आज ताजा जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि आइडिया सेल्युलर, आइडिया सेल्युलर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (आईसीआईएसएल) में अपने पूरी हिस्सेदारी जबकि वोडाफोन अपना  एक व्यावसायिक उपक्रम एटीसी टेलीकाम इन्फ्रा को बेचेगी.
    
बयान में आगे कहा गया है, वोडाफोन और आइडिया के प्रस्तावित विलय से पहले इनके अपने अलग-अलग टावर व्यवसायों की बिक्री पूरा होने पर वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रूपये और आइडिया को 4,000 करोड़ रूपये मिलेंगे.
    
इस सौदे के 2018 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है. दोनों के पास इस प्रकार के कुल मिला कर 20,000 दूरसंचार टावर हैं. 


    
बयान में आगे कहा गया है कि टावर कारोबार के सौदों का  दोनों के विलय की शर्ते पर कोई असर नहीं होगा. 
     
उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरूआत में, वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने 23 अरब डालर से अधिक के विलय करार की घोषणा की थी. इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी उभरेगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment