रेनो ने नयी एसयूवी कैप्टर पेश की, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रूपये

Last Updated 06 Nov 2017 04:20:51 PM IST

फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने अपना नया एसयूवी माडल कैप्टर आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी देश भर में आमंत्रण कीमत 9.9 लाख रूपये से 13.88 लाख रूपये होगी.


रेनो ने नयी एसयूवी कैप्टर पेश की

रेनो इंडिया के सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि कंपनी इस माडल के जरिए भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड का दोहन करना चाहेगी. कैप्टर

पेट्रोल व डीजल विकल्प में उपलब्ध होगी.
  
उन्होंने कहा, केवल 2017 में ही भारत में एसयूवी खंड 46 प्रतिशत बढ़ा है. ग्राहक अब अनेक फीचर व स्टाइल वाली एसयूवी गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं. कैप्टर इन जरूरतों को पूरा करेगी.
   
साहनी ने कहा कि कैप्टर में 50 प्रीमियम फीचर होंगे जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप व एलईडी डेटाइम शामिल है.
 
कैप्टर का पेट्रोल संस्करण 9.99 लाख रूपये से 11.69 लाख रूपये में उपलब्ध होगा. यह शुरूआती आमंत्रण कीमत देश भर में लागू होगी. डीजल संस्करण की कीमत 11.39 लाख रूपये से 13.88 लाख रूपये रहेगी. पेट्रोल संस्करण की ईधन खपत 13.87 किलो मीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण का औसत 20.37 किलो मीटर प्रति लीटर है.


      
इस खंड में कैप्टर का मुकाबला हुंदै की क्रेटा व महिंद्रा की स्कोर्पियो जैसी अनेक कारों से होगा.
   
रेनो इस समय भारतीय बाजार में एसयूवी डस्टर, लोजी व क्विड बेच रही है. कंपनी भारत में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है और इस साल के आखिर तक इसको  300 शोरूम तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पिछले साल यह संख्या 260 थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment