एयरटेल, वोडाफोन ने कहा, कॉल कनेक्ट दरों में कटौती से सिर्फ नई कंपनियों को फायदा होगा

Last Updated 20 Sep 2017 01:34:56 PM IST

प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के कॉल कनेक्ट शुल्क में कटौती के फैसले की आलोचना की है.


फाइल फोटो

इन दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि ट्राई के इस फैसले से सिर्फ एक आपरेटर को फायदा होगा और पहले से दबाव झेल रहे उद्योग की वित्तीय सेहत और खराब होगी.
       
ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी आपरेटर वोडाफोन ने ट्राई के निर्णय को प्रतिगामी नियामकीय उपाय करार दिया है.
       
मौजूदा आपरेटर ने बयान में कहा कि इस कदम से सिर्फ नए खिलाड़ी को फायदा होगा और शेष उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा.


       
एयरटेल ने कहा, जिस आईयूसी दर का सुझाव दिया गया है, उस पर पूरी तरह गैर पारदर्शी तरीके से पहुंचा गया है. इससे सिर्फ एक आपरेटर को फायदा होगा जिसके पक्ष में भारी ट्रैफिक है.    
       
नए नियमनों पर निराशा जताते हुए एयरटेल ने कहा कि उद्योग पहले से वित्तीय दबाव झेल रहा है और इंटरकनेक्शन प्रयोग शुल्कों (आईयूसी) में कटौती से स्थिति और खराब होगी. दूरसंचार नियामक ने कल मोबाइल कॉल कनेक्शन शुल्क को घटाकर छह पैसे प्रति मिनट करने की घोषणा की है. साथ ही एक जनवरी 2020 से ये शुल्क पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि इस कदम से नई कंपनी रिलायंस जियो को फायदा होगा और स्थापित खिलाड़ियों को झटका लगेगा. 

एयरटेल ने कहा कि उद्योग के रूप में हमारा देश की आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान है. हम इस फैसले से निराश हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment