त्योहारी सीजन से पहले वाहन बिक्री ने पकड़ा जोर

Last Updated 01 Sep 2017 07:57:28 PM IST

भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है. अगस्त महीने में मारुति, हुंदै, महिंद्रा, अशोक लेलैंड व बजाज आटो सहित प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री अच्छी खासी बढ़ी. इसके चलते शेयर बाजारों में वाहन कंपनियों के शेयर भी आज चमक में रहे.


भारत में वाहनों की बिक्री बढ़ी (फाइल फोटो)

प्रमुख वाहन कंपनियों ने अगस्त महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़े आज जारी किए. इनमें जहां बिक्री बढ़ने की जानकारी है वहीं यह उम्मीद भी है कि गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए त्योहारी सीजन यानी आने वाले एक दो महीनों में उनकी बिक्री और भी अच्छी रहेगी. कंपनियों का मानना है कि देश के अधिकाशं भागों में अच्छी बारिश के बीच ग्राहकों की धारणा मजबूत है.
 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री अगस्त माह में 23.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1,63,701 कारों की रही. इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,52,000 कारें बेचीं जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. 

एमएसआई ने कहा है उसकी आल्टो, वैगन-आर जैसी छोटी श्रेणी की कारों की बिक्री अगस्त 2017 में मामूली घटकर 35,428 वाहन रही. पिछले साल इस श्रेणी में उसकी 35,490 कारें बिकीं थी.  कंपनी ने कहा कि उसकी कम्पैक्ट श्रेणी में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 64.4 प्रतिशत बढ़कर 74,012 कारों की रही. पिछले साल इसी माह में इस श्रेणी में 45,579 कारें बेची गई थी.  मारुति कारों का अगस्त माह में निर्यात 4.7 प्रतिशत घटकर 11,701 इकाई रहा जबकि इससे पिछले साल इसी माह में 12,280 कारों का निर्यात किया गया था.

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की अगस्त महीने की घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 47,103 वाहन हो गई. एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हाल ही में पेश नयी वरना को पहले ही दस दिन में 7,000 से अधिक बुकिंग मिली जिससे भी कंपनी की बिक्री को बल मिला.

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त माह की कुल बिक्री 25.11 प्रतिशत बढ़कर 13,634 इकाई हो गई. कंपनी का कहना कि आलोच्य महीने में उसके मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.85 प्रतिशत बढ़कर 10,567 इकाई रही.

इसी तरह टाटा मोटर्स ने कहा कि अगस्त महीने में उसकी कुल बिक्री 13.64 प्रतिशत बढ़कर 48,988 वाहन हो गई. अगस्त महीने में कंपनी की वाणिज्यिक व यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 24.74 प्रतिशत बढ़कर 45,906 वाहन हो गई. घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 10.29 प्रतिशत बढ़कर 10,340 वाहन रही.

इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त महीने की कुल वाहन बिक्री 3.75 प्रतिशत बढ़कर 42,116 इकाई हो गई. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 प्रतिशत बढ़कर 39,534 इकाई हो गई. इसी दौरान निर्यात 29.72 प्रतिशत घटकर 2,582 वाहन रहा. कंपनी के प्रमुख यात्री वाहनों में स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो व वेरितो हैं.
 
दोपहिया कंपनी बजाज आटो का कहना है कि अगस्त महीने में उसकी बिक्री 2.98 प्रतिशत बढ़कर 3,35,031 वाहन रही. इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री मामूली बढ़कर 2,00,659 वाहन रही जो पिछले साल समान महीने में 2,00,314 वाहन रही थी.



दोपहिया व तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर की बिक्री अगस्त में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 3,17,563 वाहन रही. तिपहिया बनाने वाली अतुल आटो ने अगस्त महीने में 2.76 प्रतिशत बढोतरी के साथ 4,023 वाहन बेचे. रायल एनफील्ड ने अगस्त महीने में 21.99 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,977 वाहन बेचे.

वाहन कंपनियों ने उम्मीद जताई है कि अगस्त महीने में बिक्री में आई बढ़ोतरी आगामी त्योहारी सीजन में भी जारी रहेगी.  टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) मयंक पारीक ने कहा,  गणेश चतुर्थी के साथ हमने त्योहारी सीजन में प्रवेश किया है और हमें वृद्धि का क्रम बने रहने की उम्मीद है.  हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने भी यही उम्मीद जताते हुए कहा कि  कंपनी को त्योहारी सीजन में अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है.

इन कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन का असर शेयर बाजारों में उनके शेयरों पर भी दिखा. अगस्त माह के बेहतर बिक्री आंकड़ों से अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, टीवीएस मोटर्स, आयशर मोटर्स तथा महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर 5.42 प्रतिशत तक चढ़ गए. 

दूसरी ओर फोर्ड इंडिया व टोयोटा किर्लोस्कर सहित कुछ कंपनियों की बिक्री अगस्त महीने में घटी.  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल वाहन बिक्री अगस्त महीने में 6.86 प्रतिशत घटकर 13,081 इकाई रह गई. कंपनी ने कहा है कि आलोच्य महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 6.12 प्रतिशत घटकर 12,017 इकाई रह गई. फोर्ड इंडिया ने अगस्त महीने में 40.39 प्रतिशत कमी के साथ 15,740 वाहन बेचे.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment