राजीव बंसल ने संभाला एयर इंडिया का सीएमडी पद

Last Updated 24 Aug 2017 04:59:15 PM IST

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल ने सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार आज ग्रहण कर लिया.


राजीव बंसल ने एयर इंडिया का सीएमडी पद संभाला (फाइल फोटो)

बंसल अश्वनी लोहानी का स्थान लेंगे. लोहानी करीब दो साल एयर इंडिया के सीएमडी रहे हैं. उन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है.

बंसल ने पद संभालते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सरकार खस्ताहाल एयर इंडिया के विनिवेश पर काम कर रही है.

बंसल पहले पेट्रोलियम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार थे. उनके नियुक्ति की घोषणा कल ही हुई थी.

नागालैंड कैडर के आईएएस अधिकारी बंसल पहले भी करीब दो साल नागरिक उड्डयन मंत्रालय में काम कर चुके हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment