रिजर्व बैंक 200 रूपये का नोट जारी करेगा : वित्त मंत्रालय

Last Updated 23 Aug 2017 03:16:43 PM IST

सरकार ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक को 200 रपये का नोट जारी करने की अनुमति दे दी. इससे छोटे मूल्य के करेंसी नोटों से दबाव कम करने में मदद मिलेगी.


(फाइल फोटो)

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रूपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति देती है.
       
नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है.   
      
सूत्रों ने कहा कि 200 का नोट छापने की प्रक्रिया शुरू होने से देश में करेंसी की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक ने 500 रूपये का नया नोट जारी किया था और साथ ही 2,000 रपये का नोट पेश किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि 200 रूपये का नोट आने के बाद लोगों को 2,000 रूपये की उंचे मूल्य की मुद्रा की वजह से जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें कम किया जा सकेगा. 


      
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 50 का नया फ्लोरेसेंट ब्लू नोट भी पेश किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment