खाली बर्थ छोटे स्टेशनों की प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को होंगी स्थानांतरित

Last Updated 01 Oct 2016 11:02:35 AM IST

बड़े स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों की खाली बर्थ छोटे स्टेशनों की प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को मिलेंगी.




खाली बर्थ छोटे स्टेशनों के यात्रियों को

खाली बर्थ रास्ते में पड़ने वाले पूल कोटा और रिमोट लोकेशन वाले छोटे स्टेशनों को स्वत: स्थानांतरित हो जाएंगी. यदि इन कोटों में भी बथ्रे खाली हुई तो अगले स्टेशनों को चली जाएंगी. यानी टीटीई अपनी मर्जी से बर्थ आवंटित नहीं कर पाएगा.

गौरतलब है कि रेलवे आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी रोकने और ट्रेन बथरे व सीटों को सही यात्रियों तक पहुंचाने के कई तरह के उपाय लगातार कर रहा है. इन उपायों के तहत टिकट रिफंड नियम में बदलाव तक किया जा चुका है.

यहां तक कि गत 18 नवम्बर से करंट काउंटर टिकट बुकिंग के बाद सेकेंड रिजव्रेशन चार्ट निकालने की व्यवस्था शुरू की गई है, ताकि टिकटों की कालाबाजारी को रोका जा सके. साथ ही टिकट काउंटर से ही ज्यादा से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो और खाली बर्थों के आवंटन में टीटीई की ज्यादा भूमिका न रहे.

इन तमाम उपायों के बावजूद जहां से ट्रेन (बड़े स्टेशन) बनकर चलती है, वहां कई बार कुछ बर्थ खाली रह जाती हैं.

इसी तरह से रास्ते के छोटे स्टेशनों पर पूल कोटा और रिमोट लोकेशन कोटे की बथ्रे खाली अथवा मांग अधिक होने पर प्रतीक्षा सूची लंबी होती है. किसी भी दशा में खाली बथ्रे अगले और अगले स्टेशन पर स्थानांतरित होंगी.

विनोद श्रीवास्तव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment