सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला थमा, 219 अंक चढ़ा

Last Updated 28 Apr 2015 05:45:50 PM IST

बंबई शेयर बाजार में तीन सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया तथा सेंसेक्स 219 अंक की बढ़त के साथ 27,396.38 अंक पर पहुंच गया.




सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला थमा

उम्मीद से बेहतर नतीजों से आईसीआईसीआई बैंक व मारति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में रौनक लौटी.

इसके अलावा वि बैंक ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची वृद्धि व स्थिरता की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. वि बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. इसके अलावा रपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 27,215.61 अंक पर मजबूत खुला और शुरआती कारोबार में 27,365.72 अंक तक गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार 27,073.25 अंक के निचले स्तर तक गया और अंत में यह 219.39 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,396.38 अंक पर बंद हुआ. लेकिन इससे पहले इसने 27,482.14 अंक का उच्च स्तर भी छुआ.

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 8.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.65 रपये पर पहुंच गया. यह सितंबर, 2013 के बाद एक दिन में कंपनी के शेयर में सबसे बड़ी बढ़त है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी का शेयर 4.93 प्रतिशत के लाभ के साथ 3,826.65 अंक पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71.80 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,285.60 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,185.15 से 8,308 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स के अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.43 प्रतिशत, भेल में 2.76 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.26 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.09 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 2.08 प्रतिशत, एसबीआई में 1.97 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.39 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.31 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.04 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.02 प्रतिशत व टाटा स्टील में 0.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment