फोन बिल के सबसे अधिक विवाद वोडाफोन, आइडिया, टाटा व बीएसएनएल के खिलाफ

Last Updated 31 Jan 2015 10:58:47 AM IST

वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, टाटा टेलीसर्विसेज व बीएसएनएल के खिलाफ कुछ सर्किलों में उपभोक्ताओं ने फोन बिलों में गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं.




फोन

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

ट्राई के दिशानिर्देशों के अनुसार एक सेवा क्षेत्र में किसी कंपनी द्वारा जारी कुल बिलों में से 0.1 प्रतिशत से अधिक पर विवाद नहीं होना चाहिए.

ट्राई के अनुसार आंध्र प्रदेश में वोडाफोन के 0.18 प्रतिशत पोस्टपेड ग्राहकों ने बिल को लेकर शिकायत दी.

वहीं असम में 0.33 प्रतिशत ओर पूर्वोत्तर सेवा क्षेत्र में 0.24 प्रतिशत ग्राहकों को कंपनी द्वारा भेजे गए बिल पर आपत्ति थी. पूर्वोत्तर में छह राज्य आते हैं. ट्राई की जून-सितंबर, 2014 की दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

इसी तरह आंध्र प्रदेश में आइडिया के 0.19 प्रतिशत, गुजरात में 0.11 प्रतिशत और केरल के 0.13 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने फोन बिल को लेकर शिकायत दर्ज कराई.

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के कोलकाता के एक प्रतिशत व पश्चिम बंगाल के 0.24 प्रतिशत ग्राहकों ने बिल में खामी का मुद्दा उठाया.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment