राहत भरी खबर
पिछले करीब छह महीनों से कोरोना विषाणु से संबंधित बुरी और नकारात्मक खबरों के बीच अब जाकर थोड़ी राहत भरी सकारात्मक खबर आई है।
![]() राहत भरी खबर |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन ने उम्मीद जताई है कि अगले साल जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के लिए 40 से 50 करोड़ कोरोना टीके की खुराक तैयार कर ली जाएगी। हालांकि इस लक्ष्य को पाने की दिशा में वैज्ञानिक अभी जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसलिए पूरे निश्चय के साथ यह कहा नहीं जा सकता कि जुलाई तक टीका बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। अगर सरकार अपनी इस योजना में पूरी तरह सफल हो जाती है तो भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। कोरोना के इस टीके से करीब 25 करोड़ लोगों में एंटीबॉडी विकसित होगी। चिकित्सकों का मानना है कि करीब इतने ही लोगों में हर्ड इम्युनिटि के जरिये एंटीबॉडी विकसित हो जाएगी।
अगर सचमुच ऐसा हुआ तो अगले साल जुलाई तक देश की लगभग आधी आबादी कोरोना से मुक्त हो जाएगी। आगामी छह महीने में कोरोना वैक्सीन की खेप बाजार में आएगी और इस तरह 2021 के अंत तक पूरा देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह बताया कि एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह टीके की सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विचार करेगा। कोरोना के टीके से जुड़ी हुई सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि भारत जैसे अविकसित और पिछड़े देश में इसका समुचित रूप से वितरण करना सरकार और उसकी एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोल्ड चेन भंडारण सुविधाओं के ब्योरा के साथ-साथ टीके के लिए प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची सौंपने को कहा है।
वास्तविकता यह है कि जब से टीके के निर्माण की बात सामने आई है तब से देश का हर नागरिक यह जानने को उत्सुक है कि आखिर वह कौन सा समूह है जो टीकाकरण की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होगा। कयास लगाया जा रहा है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्साकर्मी, पैरामेडिकलकर्मी, नर्स, सफाईकर्मी यानी कोरोना वारियर्स को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा और उसके बाद वरिष्ठ नागरिक एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की बारी आएगी। टीके से संबंधित दूसरी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि सरकार को कड़ी निगरानी रखनी होगी कि इसकी कालाबाजारी न होने पाए। हालांकि टीका अभी भी काफी दूर है, लेकिन तब तक इस बात पर संतुष्टि तलाशी जाए कि देर-सबेर टीका उपलब्ध हो जाएगा।
Tweet![]() |