केरल से जुड़े तार

Last Updated 30 Apr 2019 05:56:39 AM IST

भारत की सुरक्षा के लिए सर्वाधिक चिंता की बात है कि पिछले सप्ताह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित कई नगरों में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के तार भारत के केरल से जुड़ गए हैं।


केरल से जुड़े तार

इस हमले में आईएस का हाथ साबित हो रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि इराक और सीरिया से उसके पांव उखड़ गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी जांच के सिलसिले में केरल के कासरगोड और पल्लकड़ में बीते  रविवार को छापे मारे। श्रीलंका पुलिस का मानना है कि एक आत्मघाती हमलावर मोहम्मद हाशिम का भारत के कई राज्यों में आना-जाना रहा है। एनआईए ने इसी पृष्ठभूमि के आधार पर छापेमारी की। माना जा रहा है कि छापों में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमरी कार्ड, पेन ड्राइव, मलयालम और अरबी में लिखी डायरियों के साथ विवादित इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाईक की पुस्तकें और धार्मिक भाषणों वाली डीवीडी बरामद हुई हैं। बांग्लादेश में आतंकी घटनाओं के बाद जाकिर को भारत छोड़ना पड़ा। फिलहाल उसने मलयेशिया में शरण ले रखी है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि श्रीलंका में हुए बम विस्फोट इस दृष्टि से भी भारत की सुरक्षा के लिए परेशानियां पैदा कर सकते हैं कि हमले के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार आतंकी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) वैचारिक रूप से तमिलनाडु तौहीद जमात से प्रेरित है।

यह संगठन कट्टरपंथी विचार बहावी का प्रचार-प्रसार करता है, और इसे सऊदी अरब धन मुहैया कराता है। हालांकि इस संगठन की प्रकृति और कार्यप्रणाली को ऊपरी तौर पर देखने से इसे आतंकी नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके माध्यम से जो धर्म प्रचार हो रहा है, उसकी परिणति जेहाद के रूप में सामने आ रही है। चिंता की बात यह भी है कि बहावी विचारधारा का मुख्य स्त्रोत सऊदी अरब का समर्थन अमेरिका और पश्चिमी देश करते हैं। जाहिर है कि इससे आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई की धार कुंद हो रही है। अमेरिका द्वारा कुछ प्रमुख देशों को ईरान से तेल आयात नहीं करने के आदेश को भी इसी आलोक में देखा जा रहा है। ईरान से तेल आयात नहीं करने का आशय सऊदी अरब से तेल खरीदना है। प्रकारांतर में इस अमेरिकी नीति की अंतिम परिणति जेहादी आतंकवाद को ही मजबूत करेगी जो सऊदी अरब के बहावी आंदोलन से ओत प्रोत है। यह खतरा बड़ा है इसलिए भारत को अपनी सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के लिए ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित करना होगा जो धर्म के नाम पर जेहाद का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment