world cup 2015 : दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Last Updated 03 Mar 2015 11:03:10 AM IST

आयरलैंड के खिलाफ विश्वकप के पूल बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.


दक्षिण अफ्रीका vs आयरलैंड (फाइल फोटो)

विश्वकप की एसोसिएट टीम आयरलैंड ने अपने शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था जिसके बाद उसने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को भी हरा दिया था. टीम पूरे जोश में नजर आ रही है और उसके हौसले बुलंद हैं.

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अभी तक खेले तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. पहले मैच में जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों पिट गई थी लेकिन तीसरे मैच मे कप्तान एबी डीविलियर्स की तूफानी 162 रनों की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज को 257 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद टीम पूरे लय में आ गई है.
 
मैच के लिये दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस, रिली रोसेयू, एबी डीविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहार्डियन, काइले एबॉट,डेल स्टेन, मोन्रे मोर्केल, इमरान ताहिर.

आयरलैंड:  विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टिरलिंग, एड जॉयस, नील ओ ब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, जान मूनी, मैक्स सोरेन्सन, जार्ज डाकरेल और एंडी मैकिब्रिनी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment