धोनी से सीखे कप्तानी के काफी गुर, सेमीफाइनल में अपनी अलग रणनीति बनाएंगे : डुप्लेसिस

Last Updated 03 Apr 2014 11:13:24 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी के काफी गुर सीखे लेकिन शुक्रवार को टी20 विश्व कप में वे अपनी शैली पर ही विश्वास करेंगे.


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)

डुप्लेसिस ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने धोनी से कप्तानी के काफी गुर सीखे लेकिन शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में वह कप्तानी की अपनी शैली पर ही विश्वास करेंगे.

डुप्लेसिस ने कहा, \'\'मैंने चेन्नई में बिताये गये समय और धोनी के साथ बिताये गये समय का वास्तव में मजा लिया. मैं तीन साल से उनके साथ हूं. मैंने उनसे कप्तान के कुछ गुर सीखे. वह बहुत अच्छा और प्रेरणादायी कप्तान है और उन्होंने भारत को बड़ी सफलता दिलायी है. उनका रिकार्ड सब कुछ कहता है.\'\'

डुप्लेसिस से जब पूछा गया कि क्या वह उन रणनीतियों को आजमाएंगे जो उन्होंने धोनी से सीखी हैं, उन्होंने कहा, \'\'कप्तानी की मेरी शैली पूरी तरह से भिन्न है.\'\'

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भारत को \'जीत का दावेदार\' और अपनी टीम को \'अंडरडॉग\' करार दिया. उन्होंने कहा, \'\'भारत अब भी टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से एक है जबकि हमने पूरा टूर्नामेंट अंडरडॉग के रूप में खेला है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हम टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक मैच में हमारे अलग-अलग खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए हम किसी एक पर निर्भर नहीं हैं. महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करना अहम है. यह काफी दबाव वाला मैच होगा और यदि आप सही फैसले करते हो तो आप शीर्ष पर रहोगे.\'\'

डुप्लेसिस ने स्वीकार किया कि भारत ने अपने सभी मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले हैं और इसका उसे फायदा मिलेगा.
 
उन्होंने कहा, \'\'यह बहुत अहम है. चटगांव की तुलना में ढाका का विकेट पूरी तरह से भिन्न है. हमने अपने सभी मैच वहां (चटगांव) में खेले थे और भारत ने अपने मैच यहां खेले हैं.\'\'

डुप्लेसिस ने कहा, \'\'परिस्थितियों के लिहाज से देखा जाए तो उन्हें यहां का अच्छा अनुभव है और इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

गेंद काफी टर्न ले रही है और इसलिए हमने ऐसी गेंदों के सामने काफी अभ्यास किया है.\'\'

डुप्लेसिस ने कहा कि शेन वार्न के दक्षिण अफ्रीकी की नेट पर पहुंचने को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, \'\'यह हमारा फैसला नहीं था. मैं समझता हूं कि यह वार्न का फैसला था. वह कुछ गेंदबाजी करना चाहते थे. निश्चित तौर पर उनका साथ होना अच्छा रहा. हमने वास्तव में उनसे गेंदबाजी करने का आग्रह नहीं किया था. जब वह इमरान ताहिर से बात कर रहे थे तो मैं वहां नहीं था.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment