धोनी ने जीत के बाद युवराज की तारीफ की

Last Updated 31 Mar 2014 05:03:44 AM IST

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर 73 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए युवराज सिंह की जमकर तारीफ की.


भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

भारत ने फार्म में वापसी कर रहे युवराज (60) ने शानदार अर्धशतक और धोनी (20 गेंद में 24) के साथ उनकी सात ओवर में पांचवें विकेट की 84 रन की साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 159 रन बनाए.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम रविचंद्रन अश्विन (11 रन पर चार विकेट) और अमित मिश्रा (13 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के आगे 16.2 ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई.

धोनी ने मैच के बाद कहा, \'\'हम सभी को पता है कि युवी कैसा खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि यह प्रारूप उसकी फार्म में वापसी के लिए आदर्श था. उसने शुरूआत में सतर्क होकर खेलने की कोशिश की. वह बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाया लेकिन हमें पता था कि उसमें अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने की क्षमता है.\'\'

भारत ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर रखा और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया. धोनी ने इस पर कहा, \'\'रहाणे आईपीएल में राजस्थान रायल्स की ओर से मुश्किल हालात में पारी की शुरूआत करता है इसलिए उसे मौका देना जरूरी था. इससे शिखर को भी सोचने का समय मिलेगा इसलिए इस फैसले से दोनों खिलाड़ियों और टीम को फायदा हुआ.\'\'

धोनी ने कहा, \'\'आज ओस भी नहीं थी. पिछले कुछ मैचों से ओस कम है लेकिन आज बिलकुल भी ओस नहीं पड़ी जिससे थोड़ी आसानी रही.\'\'

धोनी ने कहा कि अब उनकी टीम को एक दिन के आराम की जरूरत है जिसके बाद वह ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली अपनी टीम के खेल से नाराज दिखे. उन्होंने कहा, \'\'मुझे लगता है कि अगर हम इसी तरह खेले तो हमारा कोई प्रशंसक नहीं बचेगा. उम्मीद से अधिक टर्न नहीं मिल रहा था. उम्मीद करते हैं कि अंतिम मैच में मेजबान टीम के खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment