राजकोट पर यशस्वी और स्पिनरों का राज, भारत की सबसे बड़ी जीत

Last Updated 18 Feb 2024 05:07:50 PM IST

यशस्वी जायसवाल (नाबाद 214 ) के शानदार दोहरे शतक के बाद रवींद्र जडेजा (41 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में स्पिनरों के घातक प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 434 रन से हराकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।


भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और मेहमान टीम की पारी को 122 रन पर समेट दिया।

यह मैच यशस्‍वी जायसवाल के दोहरे शतक, रोहित शर्मा के शतक, सिराज के पहली पारी के बेहतरीन स्‍पेल और जडेजा के पांच विकेटों की वजह से और सरफराज खान के जोरदार डेब्‍यू के लिए जाना जाएगा। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

आईएएनएस
राजकोट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment