गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया : रोहित

Last Updated 04 Jan 2024 06:49:04 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतने और सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के बाद कहा कि टीम ने पिछले मैच की गलतियों से सबक सीखते हुए दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया।


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

मैच के बाद रोहित ने कहा कि पिछले टेस्ट में हमने जो गलतियां की थी, उससे सीखते हुए हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में हमारे पास लगभग 100 रनों की लीड थी। हालांकि यह उतना संतोषजनक नहीं था लेकिन पहले चार बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था।

रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज की सराहना करते हुए कहा, "सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने उन्हें चीज़ों को सरल रखने का संदेश दिया था। इसके अलावा बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।"

भारतीय कप्तान ने कहा, "यहां पर टेस्ट खेलना कहीं से भी आसान नहीं रहा है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में हमारी टीम ने विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है।"

इस मैच के बाद संन्यास लेने वाले डीन एल्गर की सराहना करते हुए रोहित ने कहा, "एल्गर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। उनके जैसे खिलाड़ी काफ़ी कम ही मिलते हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। "रोहित ने पूरी टीम की तरफ़ से एल्गर को एक जर्सी गिफ़्ट की।

आईएएनएस
केप टाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment