पहला वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का दिया लक्ष्य
हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 250 रनों का लक्ष्य दिया।
![]() पहला वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का दिया लक्ष्य |
बारिश से प्रभावित 40 ओवर के मैच में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाया, क्योंकि उन्हें पिच से काफी मदद मिल रही थी, जिससे उनके सलामी बल्लेबाज जेनमैन मलान और क्विंटन डी कॉक संघर्ष करते नजर आए। इसलिए पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बनाए।
13वें ओवर में शार्दुल ने जेनमैन (22) को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई, जिससे प्रोटियाज को 49 रनों पर पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर आए तेम्बा बावुमा ने डी कॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन शार्दुल और कुलदीप ने कप्तान बावुमा (8) और एडेन मार्करम (0) को बोल्ड कर अफ्रीका के 71 रनों पर ही तीन विकेट गिरा दिए।
दूसरे छोर पर डी कॉक ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने उनका बखूबी साथ दिया। 22.1 ओवर में बिश्नोई ने डी कॉक (48) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। छठे नंबर पर आए डेविड मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर 30 ओवर में टीम को चार विकेट के नुकसान पर 164 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच, मिलर ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ क्लासेन ने भी 52 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जिससे प्रोटियाज का स्कोर 36 ओवर में 206 रन पर पहुंच गया।
भारतीय टीम की साधारण फिल्डिंग के कारण क्लासेन (65 गेंदों में 74) और मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे 40 ओवर में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए। अब भारत को जीतने के लिए 250 रन बनाने होंगे।
| Tweet![]() |